मंडल रेल प्रबंधक की अध्यक्षता में हुई बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट की बैठक
सड़क से होने वाले माल परिवहन को रेलवे की ओर लाने का प्रयास करने पर दिया गया जोर
चन्दौली ब्यूरो/डीडीयू मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार पांडेय के दिशा निर्देशन में पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल की बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट द्वारा माल लदान में बढ़ोतरी हेतु किए जा रहे कार्यो व प्रयासों के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में मंडल की बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट द्वारा आयोजित इस बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री राकेश कुमार रौशन, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री रूपेश कुमार, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक श्री सुधांशु रंजन, मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री धीरज कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। इसके अलावा डीडीयू मंडल के अंतर्गत चंदौली, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, पलामू आदि जिलों में माल लदान से संबंधित विभिन्न स्टेशनों व गुड्स शेडों पर कार्यरत स्टेशन अधीक्षकों, कॉमर्शियल सुपरवाइजरों, गुड्स सुपरवाइजरों, ट्रैफिक इंस्पेक्टरों आदि ने हिस्सा लिया।
बैठक में डीडीयू मंडल के अंतर्गत रेलवे से माल लदान में बढ़ोतरी को लेकर चर्चा की गई तथा संबंधित अधिकारियों व सुपरवाइजरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। संबंधित सभी को माल लदान के नए अवसर ढूंढते रहने के साथ-साथ व्यापारियों एवं उद्यमियों से निरंतर संपर्क में रहकर रेलवे से माल लदान में बढ़ोतरी हेतु कार्यरत रहने को निर्देशित किया गया। मंडल क्षेत्र के अंतर्गत उद्यमियों एवं व्यापारियों को सड़क से माल परिवहन के बजाय रेलवे से माल परिवहन कर लाभान्वित होने हेतु उन्हें प्रेरित करने पर बल दिया गया। रेलवे से माल परिवहन अपेक्षाकृत तीव्र, सुविधाजनक एवं सुरक्षित होता है।
UP 18 NEWS से संजय शर्मा की रिपोर्ट