कार्यालय पुलिस अधीक्षक वाराणसी, ग्रामीण
प्रेस नोट
दिनांक-08.09.2021
लोहता पुलिस ने गुमशुदा हुए बालक को किया बरामद
पुलिस अधीक्षक वाराणसी (ग्रामीण) वाराणसी, अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी(ग्रामीण) वाराणसी के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान व क्षेत्राधिकारी सदर वाराणसी के कुशल नेतृत्व में थाना लोहता पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 289/2020 धारा 363 भा0द0वि0 से सम्बन्धित गुमशुदा जीउत बनवासी को आज दिनांक 08.09.2021 को सकुशल बरामद किया गया। उक्त गुमशुदा दिनांक 20-11-2020 को गुम हो गया था।
गुमशुदा का नाम पता –
जीउत बनवासी पुत्र जवाहिर, निवासी अयोध्यापुर, थाना लोहता, जनपद वाराणसी ग्रामीण, उम्र करीब 07 वर्ष
पुलिस टीम के सदस्य –
1- उ0नि0 दिनेश कुमार मौर्या
2.का0 विजय कुमार ।
सोशल मीडिया सेल
जनपद वाराणसी
ग्रामीण।
UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट