नवीन किसान सब्जी मंडी मधुपुर का त्रिवर्षीय संगठनात्मक चुनाव संपन्न
रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)
कोतवाली थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर मधुपुर बाजार के उत्तरी छोर पर नवीन किसान सब्जी मंडी स्थित है। जहां 10 किलोमीटर के इर्द-गिर्द से क्षेत्रीय किसानों द्वारा अपने उपज का साग सब्जी मंडी लाया जाता है। जहां बाहर के व्यापारी आकर सब्जियों को खरीद कर अपने अपने बाजारों में ले जाकर बिक्री करते हैं। सब्जी मंडी परिसर में किसी प्रकार का किसी के साथ अभद्र व्यवहार न करें इस पर रोकथाम हेतु दर्जनों मंडी मालिकों द्वारा आपसी सहमति से प्रत्येक 3 वर्षों पर निर्वाचन चुनाव आयोग के नियमों का पालन करते हुए संगठनात्मक चुनाव कराया जाता है।
उसी के क्रम में 1 माह पूर्व चुनाव तिथि के घोषणानुसार आनंद प्रकाश तिवारी व रामबचन सिंह तथा मुरलीधर जायसवाल को निर्वाचन अधिकारी बनाया गया था, के देख रेख में निर्धारित तिथि के अनुसार 7 सितंबर 2021 को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा महामंत्री पद का नामांकन करा गया तथा 8 सितंबर दिन मंगलवार को दोपहर बाद निर्वाचन अधिकारियों के देख रेख में मत पत्र के माध्यम से चुनाव संपन्न कराया गया।
जिसमें पूर्व अध्यक्ष अनंतराम कुशवाहा 15 मत पाकर अपने प्रतिद्वंदी राधेश्याम मौर्य को 2 मतों से पराजित कर पुनः तीसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए। वहीं पहली बार उपाध्यक्ष पद पर अपना भाग्य आजमा रहे राम नारायण जायसवाल ने भी 16 मत पाकर अपने प्रतिद्वंदी चंद्रधारी मौर्य को 6 मतों से पराजित कर अपना परचम लहराया, कार्य समिति में अपना मुख्य भूमिका निभाने वाले महामंत्री पद के प्रत्याशी कमला मौर्य ने भी 17 मत पाकर अपने प्रतिद्वंदी चंद्रमा प्रसाद मौर्य को 7 मतों से पराजित कर अपना पद बरकरार रखा। यहां यह बताना आवश्यक है कि अनंतराम कुशवाहा तीसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। तथा राम नारायण जायसवाल पहली बार भारी मतों से निर्वाचित घोषित किए गए हैं तथा महामंत्री पद के प्रत्याशी कमला सिंह कुशवाहा भी दूसरी बार अपना पद बरकरार रखा है। इस सफलता पर मंडी की अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने सभी मंडी मालिकों को धन्यवाद व आभार व्यक्त किया है।
Up 18 news report by Anand Prakash Tiwari