ट्रक और बाइक की टक्कर में तीन की मौत
सोनभद्र
पिपरी स्थित रिहन्द बाध के पास ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार तीन की मौत आस पास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया मौके पर पहुची पिपरी पुलिस थाना प्रभारी अंजनी राय ने बताया कि शिनाख्त हो गयी है बाइक चला रहा युवक सतीश गुप्ता उम्र 24 वर्ष पुत्र कामता निवासी सीधहवा थाना अनपरा का रहने वाला है पडरी केनवारी जिला बलराम पुर को अनपरा की ओर से लेकर रेणुकुट की तरफ आ रहा था इस दौरान बिपरित दिशा से आ रही ट्रक ने धक्का मार दिया हादसे में मृत बालक मृत महिला बिन्दु देबी का पूत्र था घटना शाम 4:30 की बताई गई परिजनों को सूचना दे पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी!
Up 18 news से चंद मोहन शुक्ला की रिपोर्ट