बड़ागांव/वाराणसी हरहुआ पुलिस चौकी अन्तर्गत काजिसराय में बाइक के धक्के से अधेड़ की मौत
पुलिस चौकी पर काफी संख्या में जुटी भीड़, वाहन चालक को पकड़ने एवं मुआवजा लेने की कर रहे मांग
मुर्दहा क्षेत्र की सूतबलपुर गांव निवासी अजय पटेल घर से ड्यूटी करने हरहुआ जा रहा था इसी बीच वह बाइक की चपेट में आ गया ।
आसपास के लोगो ने दीनदयाल हॉस्पिटल भेजा जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस को घटनास्थल से बाइक मिली और बाइक चालक मौके से फरार हो गया।
प्राप्त समाचार के अनुसार बाइक सवार हरहुआ क्षेत्र का ही रहने वाला है और कुछ देर तक वह साथ साथ था ज्योही उसको मालूम हुआ कि अजय की मौत हो गई इसी बीच वह मौके से फरार हो गया जिसको लेकर परिजनों में पुलिस को लेकर आक्रोश ब्याप्त है।