Friday, August 29, 2025

भवानीपुर ग्राम के पूर्वप्रधान की सड़क हादसे में मौत।

भवानीपुर ग्राम के पूर्वप्रधान की सड़क हादसे में मौत।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
स्थानीय विकास के भवानीपुर ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान नर्बदा पासवान (58 )वर्ष की सड़क हादसे में मौत ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक पूर्व प्रधान नर्बदा अपनी बालिका बैठाने जैसे ही मधुपुर त्रिमोहनी पहुंचे ,और बस पर बैठाने के बाद सड़क पार करने लगे ट्रक ने रौद दिया।घटना को देखते ही
ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया।
उपस्थित लोगों ने बताया कि वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्तिथ मधुपुर दक्षिण त्रिमुहानी पर पूर्व प्रधान नर्बदा अपनी बालिका को रॉबर्ट्सगंज के लिये बस में बैठाकर सड़क पार कर रहे थे आधी सड़क पार करके जैसे ही दूसरे तरफ डिवाइडर से उतरे रॉबर्ट्सगंज की तरफ से आ रही लोड ट्रक उनको रौंदते हुए चली गयी जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना आजलगभग 10:50 की है।
ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख कर रोड को जाम कर दिया है। स्थानीय पुलिस चौकी सुकृत प्रभारी दल बल के साथ जाम खुलवाने में लगे रहे।
खबर लिखे जाने तक जाम हटा नही था, प्रशासन ने जिले के अधिकारियों को सूचना दे है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir