कम्पोजिट विद्यालय मुस्तफाबाद रेता चिरईगांव में वार्षिकोत्सव व विदाई समारोह धूमधाम से संपन्न”
वाराणसी चिरईगाँव। आज कम्पोजिट विद्यालय मुस्तफाबाद रेता चिरईगांव, वाराणसी में वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में BEO प्रीती सिंह चिरईगांव, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष ज्योतिभूषण तिवारी, जूनियर शिक्षक संघ के जिला महामंत्री एवं ब्लाक अध्यक्ष रविन्द्र यादव, ARP वरुण, आलोक मौर्या, मनीष कुशवाहा सहित संकुल मुस्तफाबाद के शिक्षक-शिक्षिकाओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर श्री उपेन्द्र सिंह, इं प्र अ की सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान एवं SMC अध्यक्ष रामसनेही जी ने की और इसका संचालन तेजबहादुर मौर्या ने किया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी वरिष्ठ अध्यापक, अनुदेशक, शिक्षामित्र, रसोइया, ग्राम के गणमान्य लोग एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने चार चांद लगाए, और सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षक को विदाई देते हुए उनकी सेवाओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
समारोह के अंत में विद्यालय के बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी, और सभी अतिथियों ने श्री उपेन्द्र सिंह के भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।