Friday, August 29, 2025

गर्दिश में सितारे:आजम खान की फिर बढ़ीं मुश्किलें,सील हुआ स्कूल

गर्दिश में सितारे:आजम खान की फिर बढ़ीं मुश्किलें,सील हुआ स्कूल

रामपुर।समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अपनी विधायकी गंवाने वाले मोहम्मद आजम खान के सितारे गर्दिश में हैं। आजम के जौहर ट्रस्ट द्वारा संचालित रामपुर पब्लिक स्कूल को मंगलवार को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है।जिला प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन को 16 फरवरी को नोटिस देकर 15 दिनों के भीतर परिसर खाली करने लिए कहा था।

पूर्व में प्रशासन ने इसकी जमीन का पट्टा निरस्त कर दिया था। जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जौहर ट्रस्ट के प्रबंधक को कई बार नोटिस देकर रामपुर पब्लिक स्कूल खाली करने के लिए कहा गया था।इसे खाली नहीं किया गया था तो हमने इसे सील कर दिया है।

बता दें कि रामपुर में जेल रोड स्थित जौहर शोध संस्थान का सरकारी भवन सपा सरकार में मोहम्मद आजम खान के जौहर ट्रस्ट को 99 साल के लिए 100 रुपये सालाना की दर से पट्टे पर दिया गया था।

आजम ने साल 2022 के विधानसभा चुनाव में रामपुर सदर सीट से जीत हासिल की थी, लेकिन पिछले साल नवंबर में 2019 के लोकसभा चुनाव में भड़काऊ भाषण देने के एक मामले में तीन साल की सजा सुनाए जाने पर उनकी विधानसभा सदस्यता खत्म कर दी गई थी।

✍️ *UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट*

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir