*धूमधाम से मनाई गई पं.मदन मोहन मालवीय जी की जयंती*
#नवोदय मिशन द्वारा शिक्षकों को किया गया सम्मानित#
बीजपुर/सोनभद्र। नवोदय मिशन ट्रस्ट रिहंद नगर के द्वारा कल्याण केंद्र के सभागार में शनिवार को महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी का जन्मोत्सव धूमधाम से अनेक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक अनिल कुमार पपनेजा,नवोदय मिशन के संरक्षक एवं अपर महाप्रबंधक हरेराम सिंह,नवोदय मिशन के संस्थापक शांता कुमार,डीएवी विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार एवं डीएवी के संस्कृत अध्यापक बृजराज शर्मा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम की अगली कड़ी में मां सरस्वती और महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पण किया गया।सभागार में उपस्थित सभी अतिथियों,शिक्षकों एवं पत्रकारों नेभी मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इसके बाद नवोदय मिशन के संस्थापक शांता कुमार एवं सत्येन्द्र तिवारी ने संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि अनिल कुमार पपनेजा एवं नवोदय मिशन के संरक्षक हरेराम सिंह को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।इसके बाद सामाजिक,शैक्षणिक एवं वैदिक संस्कृति के उत्थान में दिए गए विशेष योगदान के लिए डीएवी के प्राचार्य राजकुमार एवं संस्कृत शिक्षक बृजराज शर्मा को अंग वस्त्र तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।डीएवी विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक विजय कुमार तिवारी एवं अनंत मोहन सिंह को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज की पूर्व छात्रा एवं बिहार में पदस्थापित पीसीएस अधिकारी प्रियंका शर्मा और आईओसीएल की प्रबंधक सुप्रिया शर्मा को नवोदय मिशन के ट्रस्टी सत्येंद्र तिवारी ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।इस अवसर पर प्राचार्य राजकुमार ने नवोदय मिशन के द्वारा वंचितों को शिक्षित करने के प्रयास की सराहना करते हुए भरपूर सहयोग करने का वचन दिया। डीएवी की छात्रा रानू ,ज्योति सिंह,अंशिका , इशिता सिंह आदि ने अपने प्रभावशाली विचारों से सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी अनिल त्रिपाठी ने किया।नवोदय मिशन एकेडमी के तत्वावधान में मीरा लर्निंग सेंटर सिरसोती में भी महामना पंडित मदनमोहन मालवीय जी की जयंती बडे़ धूमधाम से मनाया गया। मीरा लर्निंग सेंटर में पढ़ने वाले छात्रों ने इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया । इस अवसर पर विशेष रूप से टी एन सिंह ,अतुल ,महेश सिंह, ए आर पी अखिलेश देव पांडेय,संदीप गुप्ता ,राजेश श्रीवास्तव, मनोज पांडे ,एस पी तिवारी, सौरव श्रीवास्तव,भक्त रंजन, मुरारी जायसवाल, गंगा जायसवाल एवं नवोदय मिशन के अनेक कार्यकर्ता तथा सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे।