*तीन गोवंश के साथ मैजिक चालक गिरफ्तार*
सोनभद्र
*कोन थाना क्षेत्र के कोन तेलगुड़वा मार्ग पर सलैयाडीह बाजार से कुछ ही दूरी पर गुरुवार की रात चेकिंग के दौरान पुलिस ने मैजिक पर लदे तीन गोवंश के साथ मैजिक चालक को गिरफ्तार किया है।प्रभारी निरीक्षक रामनारायन पासी ने बताया कि गुरुवार की रात सलैयाडीह बाजार से कुछ ही दूरी पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी जिस दौरान तेलगुड़वा की तरफ से आ रही मैजिक को रोका गया और चेकिंग की गई जिसमे मैजिक पर तीन गोवंश बरामद की गई वही मैजिक चालक मिश्री निवासी अशोक कुमार पुत्र अयोध्या प्रसाद से पूछताछ के बाद वाहन सहित सभी को थाने लाया गया जहा संबंधित धाराओं में कार्यवाई की गई।
Up18news se chandramohan Shukla ki report