समाधान दिवस पर खेतासराय थाने पर चार मामलों का हुआ निस्तारण….
जौनपुर /खेतासराय। स्थानीय थाना में आज शनिवार समाधान दिवस का आयोजन इंस्पेक्टर राजेश यादव की अध्यक्षता में हुआ।जिसमें कुल 6 फरियादियों के प्रार्थना पत्र पड़े,मौके पर 4 मामले का मौके पर निस्तारण किया गया। और अन्य मामलों में टीम बनाकर राजस्वकर्मियों को रवाना किया गया।इस मौके पर प्रमुख रूप से इंस्पेक्टर राजेश यादव , उप निरीक्षक अरुण पांडेय,हरिशंकर यादव,शान मोहम्मद, राकेश सिंह, धर्मेंद्र प्रजापति, अखिलेश यादव, आन्नद यादव, महंगू यादव, ननकी देवी, राखी आदि पुलिसकर्मी समेत राजस्वकर्मी और पत्रकार संदीप गुप्ता,शैलेश कुमार पत्रकार विनय कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
UP 18 NEW शैलेश कुमार तहसील शाहगंज की रिपोर्ट….