योग एक विज्ञान है जो मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य स्थापित करता है,_उर्मिला
*150 लोगों ने किया सूर्य नमस्कार*,
*रामकृष्ण महिला विद्या मन्दिर इण्टर कालेज में मनाया गया योग दिवस*
चंदौली ब्यूरो/डीडीयू नगर, राम कृष्ण महिला विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, पीडीडीयू नगर में 8 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम प्रधानाचार्या एवं अतिथियों द्वारा माँ शारदे के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया । प्रधानाचार्या उर्मिला सिंह ने अतिथियों एवं योग प्रशिक्षिका का स्वागत करते हुए कहा कि योग समाज की भलाई के लिये है । यह एक विज्ञान है जो मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य स्थापित करता है, बदलती जीवन शैली में यह चेतना बनकर स्वास्थ्य के प्रति एक नया दृष्टिकोण प्रदान करने वाला है । अतः सभी को दीर्घ एवं स्वस्थ जीवन के लिये योग करना आवश्यक है ।
उ० प्र० संस्कृत संस्थानम्, लखनऊ से आयीं योग प्रशिक्षिका सुश्री पूनम कन्नौजिया द्वारा लगभग 150 लोगों को सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, ध्यान के साथ ही विभिन्न योगासनों जैसे ताडासन, वृक्षासन, वज्रासन फलासन, शवासन आदि का अभ्यास कराया गया जिसमें विद्यालय के अतिथि समस्त अध्यापिकाएं, कर्मचारी एवं छात्राएं सम्मिलित थीं ।
मुख्य अतिथि नगर के प्रमुख समाजसेवी श्री सतीश कुमार जिन्दल ने योग के महत्व को बताते हुए प्रतिदिन की जीवन शैली में इसे शामिल करने के लिये छात्राओं को प्रेरित किया । अतिथियों द्वारा विद्यालय की पाँच छात्राओं खुशी कुमारी, नेहा सिंह राय, रानो, अनन्या एवं आकांक्षा को भी योग में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये पुरस्कृत किया गया ।
इस अवसर पर श्री सुधीर भास्कर राव पाण्डे, शरद चन्द्र मिश्रा, श्रीमती माधुरी देवी, कल्पना रानी गायत्री सिंह, प्रमिला मिश्रा, पुष्पा कुमारी, शशि यादव, मीरा सिंह, लीलावती कुशवाहा, अपूर्णा बिश्वास, अर्चना पाण्डे, मंजीषा, राजन कुमारी आदि उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन शिल्पी राय एवं धन्यवाद ज्ञापन अपर्णा मालवीय ने किया ।
चन्दौली से संजय शर्मा की रिपोर्ट।