ब्राह्मण प्रतिनिधि सम्मेलन का हुआ आयोजन
सोनभद्र.
राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा की ओर से रविवार को रावटसगंज स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह में ब्राह्मण प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष भृगुवंशी आशुतोष पाण्डेय व विशिष्ट अतिथि डॉ विनोद तिवारी पूर्व स्वास्थ्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश अध्यक्ष प्रतीक त्रिपाठी रहे.
जिले भर से आए सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में राष्ट्रीय महामंत्री पूर्व मंत्री विनोद तिवारी जी ने कहा कि लोग इस भ्रम में हैं कि ब्राह्मण समाज में सब सुखी और सम्पन्न हैं। जबकि स्थिति इससे उलट है। बड़ी संख्या में ऐसे ब्राह्मण परिवार हैं जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं। उन्हें सवर्ण होने के चलते शिक्षा व रोजगार के उचित अवसर नहीं मिल रहे। यहां तक कि समाज में उचित सम्मान भी नहीं मिल पा रहा। उन्होंने कहा कि सरकार को ब्राह्मणों की वास्तविक स्थिति से अवगत कराने के लिए ही इस सम्मेलन का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशुतोष पाण्डेय ने यहां कहा कि संगठन उन्हें कमियां और अपनी मांगें बताए और वह उन्हें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तक पहुंचाएंगे। साथ ही ब्राह्मणों के उत्थान के लिए अपनी ओर से आर्थिक मदद भी करेंगे। सम्मेलन में केन्द्र सरकार द्वारा सवर्णों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का स्वागत भी किया साथ यह मांग भी उठी कि इसमें थोड़े और सुधार की जरूरत है। अगर ऐसा हो पाया तो बेरोजगारी में कमी जरूर आ जाएगी। सम्मेलन में आए पदाधिकारियों का यह भी कहना था कि प्रदेश में अपराधों का शिकार हो रहे ब्राह्मणों को उचित न्याय नहीं मिल रहा। वहीं अन्य जातियों के लिए कानून में अलग से प्राविधान है। इसमें बदलाव होना चाहिए।
इस मौके परसाथ ही संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री महिला मोर्चा संध्या त्रिपाठी सुमन मिश्रा प्रदेश संघठन मंत्री पंडित नीरज देव पांडेय, क्षेत्रीय महामंत्री सर्वेश पाठक जी कार्यक्रम संयोजक अमित पांडेय (कार्यक्रम प्रभारी)जिलाध्यक्ष विजय शंकर पाण्डेय शिवम पांडेय, अमित पांडेय , जिला मिडिया प्रभारी कमलेश पाण्डेय राकेश पाण्डेय, विकाश पांडेय दुबे समेत अन्य लोग उपस्थित रहे, मंच का संचालन जिला संरक्षक ओमप्रकाश दुबे ने किया.
Up18news se chandramohan Shukla ki report