जेएसएस पब्लिक स्कूल की बच्चों से भरी मैजिक गाड़ी पुवारी कलां में रोड के किनारे खाई में पलटने से बची,हादसा टला
बाल-बाल बचे उसमे सवार स्कूली बच्चें कुछ को आयी हल्की-फुल्की चोटे
स्थानीय लोगों की मदद से मैजिक से बच्चों को निकाला गया बाहर
वाहन में सवार स्कूली बच्चों का आरोप कि ड्राइवर मैजिक चलाते वक्त रास्ते में खाने के लिए खैनी बनाने लगा और ध्यान भटकने के कारण मैजिक रोड के किनारे गड्ढे में जाने से बची।
UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट