हिंदी दिवस पर केवि में हुआ रंगारंग कार्यक्रम
चन्दौली ब्यूरो/ डीडीयू नगर केंद्रीय विद्यालय मुगलसराय में हिंदी पखवाड़ा 14- 9 -2021 से 28-9- 2021 तक मनाया जाएगा। हिंदी दिवस महोत्सव के मुख्य अतिथि प्राचार्य श्री कौशल कुमार भारती रहे । प्रमुख अतिथि का स्वागत डॉक्टर राजनीकांत पांडेय के द्वारा किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा सरस्वती जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करके दीप प्रज्ज्वलित किया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना के साथ किया गया। हिंदी दिवस मनाने के क्रम में विद्यालय में गीत, कविता पाठ, भाषण इत्यादि कार्यक्रम संपन्न किए गए ।
विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री सत्यनारायण सरोज ने हिंदी भाषा के महत्व पर प्रभावशाली भाषण दिया । श्री अनूप कुमार राय ने हिंदी भाषा के महत्व पर अपने विचार प्रकट किए ।
आदरणीय प्राचार्य महोदय ने अपने संबोधन में हिंदी प्रचार प्रसार पर बल देते हुए अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। अंत में श्रीमती सरला देवी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
इस अवसर पर विद्यालय समन्वयक मनीष पाण्डेय, सुरेंद्र पंडित, चंद्रशेखर मौर्य, नितिन शुक्ला, चारु भारद्वाज, पलक वालिया, अमित निषाद एवं वीके सिंह ने अपना योगदान दिया।
UP 18 NEWS से संजय शर्मा की रिपोर्ट