Friday, August 29, 2025

*दुद्धी को जिला बनाने के समर्थन में आयी जन अधिकार पार्टी*

*दुद्धी को जिला बनाने के समर्थन में आयी जन अधिकार पार्टी*
दुद्धी -सोनभद्र , दुद्धी को जिला बनाने की मांग , दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा द्वारा लम्बे अर्से से की जा रही है परन्तु सरकार द्वारा अनसुना किए जाने पर मोर्चा के नेतृत्व में आज दिनांक 24 सितम्बर 2021 से दुद्धी तहसील में भूख हङताल सुरु कर दिया गया ।
इसकी जानकारी मिलते ही जन अधिकार पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल मीरजापुर मण्डल अध्यक्ष भागीरथी सिंह मौर्य की अगुवाई में दुद्धी तहसील में चल रहे भूख हङताल / आंदोलन को समर्थन दिया ।
इस दौरान *मण्डल अध्यक्ष भागीरथी सिंह मौर्य* ने कहा कि दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा द्वारा दुद्धी को जिला बनाए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन के माध्यम से वर्षो से मांग की जा रही है परन्तु सरकार द्वारा दुद्धी को जिला बनाए जाने की मांग को अनसुना किया जा रहा है जो स्वस्थ्य लोकतंत्र के लिए ठीक नही है । प्रदेश में कई ऐसे जिले है जो सोनभद्र से ही नही बल्कि दुद्धी को जिला बनाए जाने पर भी सोनभद्र एवं दुद्धी से छोटा है । सोनभद्र जिले का क्षेत्रफल काफी बड़ा एवं भौगोलिक स्थिति भी ठीक न होने के कारण सोनभद्र के दुरूह क्षेत्रो में बड़ी आवादी रखने वाला आदिवासी , अनुसूचित जाति , जन जाती अपने जरूरी कार्यो के लिए भी मुख्यालय नही पहुच पाता है जिसके कारण आजादी के 74 साल बाद भी विकास से कोसो दूर है । ऐसी दसा में दुद्धी को जिला बनाया जाना अति आवश्यक है ।
*दुद्धी के विधानसभा प्रभारी जशवंत सिंह मौर्य एवं अध्यक्ष अरुण मौर्य* ने कहा कि दुद्धी को जिला बनाए जाने के मुद्दे पर जन अधिकार पार्टी समर्थन करते हुए दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा को आस्वस्थ करती है कि दुद्धी को जिला बनाने से सम्बंधित धरना – प्रदर्शन , आंदोलन के साथ ही अन्य इस तरह के कार्यक्रम में जरूरत के हिसाब से हमेशा साथ रहेगी इसके साथ ही जन अधिकार पार्टी उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करती है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए दुद्धी को अविलंब जिला बनाया जाए ।
इस मौके पर एड0 लोकेश चन्द्र , मिथिलेश मौर्य , सरयू कुशवाहा प्रधान दुमहान ,रामबाबू , स्यामजी , प्रदीप कुमार , अनिल , प्रताप , गोरख , सुजीत , रमेश मौर्य , अरुण मौर्य सहित अनेको लोग मौजूद रहे ।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir