ट्रेन से कटकर महिला की दर्दनाक मौत, अचानक ट्रेन चलने से उतरते समय हुआ हादसा
वाराणसी भुल्लनपुर (मंडुवाडीह) स्टेशन पर बीती रविवार की देर रात कानपुर से आ रही एक महिला की ट्रेन से उतरते समय अचानक ट्रेन के चल देने के कारण पैर फिसलने पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक महिला का नाम सुनिता पाण्डेय (46 वर्ष) पत्नी गदाधर पाण्डेय था मृतक महिला के दो लड़कियां और दो लड़कें हैं मृतक महिला के पति द्वारा बताया गया कि वह दोनों पति-पत्नी कानपुर से भुल्लनपुर (मंडुआडीह) स्टेशन चौरी-चौरा एक्सप्रेस से आ रहे थे जब ट्रेन भुल्लनपुर स्टेशन पर रूकी तो वह दोनों उतरने लगे कि ट्रेन समय से पहले ही अचानक चल दी जिससे कि सुनिता पाण्डेय का पैर फिसला और वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में गिर गई जिस कारण महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई । वहीं परिजनों से बातचीत के दौरान इस घटना ट्रेन चालक की लापरवाही बताई जा रही है वहीं दूसरी ओर बताया गया कि पति के बेरोजगार होने के कारण परिवार का पालन-पोषण सुनिता पाण्डेय सिलाई-कढ़ाई करके करती थी ऐसे में सुनिता पाण्डेय की मृत्यु से परिवार के पालन-पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है दूसरी ओर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट