Friday, August 29, 2025

रेल कौशल विकास योजना के तहत डीडीयू मंडल के विद्युत कर्षण प्रशिक्षण केंद्र में युवाओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण

*रेल कौशल विकास योजना के तहत डीडीयू मंडल के विद्युत कर्षण प्रशिक्षण केंद्र में युवाओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण*

*मंडल रेल प्रबंधक द्वारा किया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ*

*इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में 100 घंटे का बुनियादी प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जाएगा*

 

चन्दौली ब्यूरो/डीडीयू मंडल, स्किल इंडिया अभियान में योगदान करते हुए पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू मंडल) के मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार पांडेय द्वारा मंडल के विद्युत कर्षण प्रशिक्षण केंद्र में रेल कौशल विकास योजना के तहत युवाओं हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। डीडीयू जंक्शन के गया कॉलोनी स्थित विद्युत कर्षण प्रशिक्षण केंद्र में युवाओं को इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में विभिन्न कौशलों से संबंधित 100 घंटे का बुनियादी प्रशिक्षण अगले 18 कार्य दिवसों में दिया जाएगा। मेरिट के आधार पर चयनित 20 युवाओं के पहले बैच के साथ विद्युत कर्षण प्रशिक्षण केंद्र में रेल कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम की आज से शुरुआत हो गई।
विद्युत कर्षण प्रशिक्षण केंद्र में

कार्यक्रम के अवसर पर प्रशिक्षण पाने जा रहे युवाओं को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार पांडेय ने उनका उत्साहवर्धन किया तथा शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि विद्युत कर्षण प्रशिक्षण केंद्र पर मिलने वाले उत्कृष्ट प्रशिक्षण, जिसमें अधिकांश हिस्सा प्रैक्टिकल ट्रेनिंग का होगा, से युवाओं को अपना कौशल विकास करने में काफी मदद मिलेगी तथा कहीं रोजगार प्राप्त करने या स्वरोजगार करने हेतु उनकी योग्यता को और मजबूत करेगी। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर डीडीयू मंडल के विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।

विदित हो कि आजादी का अमृत महोत्सव के 75 साल के हिस्से के रूप में रेलवे प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से उद्योग से संबंधित कौशल में प्रवेश स्तर का प्रशिक्षण प्रदान करके युवाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तत्वावधान में रेल कौशल विकास योजना चलाई गई है। इस योजना के तहत युवाओं को विभिन्न ट्रेडों में 100 घंटे का प्रारंभिक बुनियादी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण नि:शुल्क प्रदान किया जा रहा है और प्रतिभागियों का चयन मैट्रिक में अंकों के अनुसार मेरिट आधारित है। 10वीं पास और 18-35 साल के बीच के उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। हालांकि इस प्रशिक्षण के आधार पर योजना में भाग लेने वालों का रेलवे में रोजगार पाने का कोई दावा नहीं होगा। रेल कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं आवेदन करने संबंधी विस्तृत जानकारी वेबसाइट http://railkvy.indianrailways.gov.in/rkvy_userHome/ पर उपलब्ध है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir