सोनभद्र,
आदर्श समायोजित शिक्षक-शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन सोनभद्र के जिलाध्यक्ष वकील अहमद खान के अगुवाई में समय से शिक्षामित्रों के मानदेय को लेकर श्रीमान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिबंश कुमार को ज्ञापन दिया।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहाँ कि आप लोग निश्चिन्त रहे महीने के हर 5 तारीख़ तक ब्लाकों से बिल आ जाया करेगा।उन्होंने मानदेय(डीसी)को बुलाकर आदेशित निर्देशित भी किया कि एक आदेश सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी को बनाकर निर्देशित करिये की अल्प मानदेय भोगियों का ग्रांट आने के दो दिन बाद पैसा जिले से रिलीज हो जाया करें।इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष श्री योगेश पांडेय, यूटा के जिला अध्यक्ष श्री शिवम अग्रवाल, यूटेक पेंशन बहाली मंच के जिला संयोजक श्री शिवशंकर भारती, शिक्षामित्र जिला सचिव श्रीअनुज कुमार सिंह,जिला उपाध्यक्ष श्री सुशील कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्री सर्वेश मिश्र, शिक्षक संघ के जिला संयोजक श्री जयप्रकाश राय ,जिला महामंत्री श्री रविन्द्र नाथ चौधरी, कृपाल राम दुबे आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।
