Friday, August 29, 2025

पांच मिनट में बाइक तो 10 मिनट में बड़े वाहन काट देते हैं यहां के कबाड़ी

सिंगरौली : मध्यप्रदेश बार्डर स्थित दुल्ला पाथर में अवैध तरीके से वाहनों के काटे जाने से कबाड़ी चर्चा में हैं। यहां रोज नियमों को ताक पर रखकर बाइक से लेकर ट्रक-डम्पर तक धड़ल्ले से काटे जा रहे हैं। सूत्रों की माने तो बताया जा रहा है कि ये पूरा खेल बहुत दिनो से हो रहा है।

लेकिन कुछ जगह ऐसी है जहां रोज ही बकरे की तरह गाडि़यां काटी जाती हैं। उनका पुर्जा-पुर्जा अलग कर दिया जाता है ताकि गाड़ी की पहचान मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन हो जाए। कहां और क्यों? यही तो बताने जा रहे हैं हम -सिंगरौली के दुल्ला पाथर में सूत्रों की माने तो कबाड़ के दुकान में अब भी चोरी की गाडि़यां होती हैं हलाल

कबाड़ दुकान यानि ऐसी जगह जहां बेकार हो चुके सामान बिकते हों। लेकिन सिंगरौली मोरवा स्थित उत्तरप्रदेश के मध्यप्रदेश बार्डर पर कबाड़ी दुकान का मतलब कुछ और ही है। यहां चोरी हुई गाडि़यों का हलाल दुकान कहिए। कबाड़ की आड़ में यहां आपको वो सबकुछ मिल जाएगा जो आप चाहते हैं। टायर-ट्यूब, इंजन, बॉडी, शॉकर, सीट, स्टेपनी, हर तरह के पा‌र्ट्स, विंड स्क्रीन, हैंडल, स्टेयरिंग, बम्फर, एसेसरीज, बैटरी यानि सबकुछ। वो भी आधे-पौने दाम में।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir