Friday, August 29, 2025

सपा कार्यकर्ताओं ने डॉo राम मनोहर लोहिया जी की मनाई पुण्यतिथि

सपा कार्यकर्ताओं ने डॉo राम मनोहर लोहिया जी की मनाई पुण्यतिथि
सोनभद्र. समाजवादी चिंतक डॉo राम मनोहर लोहिया जी की पुण्यतिथि समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर मनाई गई एवं गोष्ठी का आयोजन करते हुए उनको श्रद्धांजलि दी गई l गोष्ठी को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि भारत माता शिव का मस्तिष्क कृष्ण का हृदय और राम का कर्म एवं वचन के साथ ही पश्चिम मस्तिक उन्मुक्त ही दें और जीवन की मर्यादा मांगने वाले डॉo राम मनोहर लोहिया जी का जन्म 23 मार्च 1910 छठ के तृतीया को उत्तर प्रदेश के अकबरपुर गांव में हुआ था l लोहिया जी एक गरीब परिवार में जन्म लिए थे l समाजवाद के इस महान चिंतक का निधन 12 अक्टूबर 1967 को दिल्ली के एक अस्पताल में हुआ l किंतु वे अपने पीछे समाजवाद की जो विरासत छोड़ गए हैं उससे आज भारत में समाजवादी आंदोलन को नया आयाम मिल रहा है l लोहिया जी के रास्ते पर चलते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हर समाज को एक साथ लेकर चलने का काम कर रहे हैं और जब उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार बनती है तो हर वर्ग के लिए विकास की गंगा बहाने का काम करते हैं l गोष्ठी को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने कहा कि डॉO राम मनोहर लोहिया हमेशा गरीबों किसानों नौजवानों के हितैषी थे l उन्होंने अपने जीवन काल में हमेशा गरीबों का मदद करने का काम किया l उन्हीं के बताए हुए रास्ते पर चलते हुए समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी सरकार में जनपद सोनभद्र के लिए ऐतिहासिक विकास कार्य किए थे l जो आज की भाजपा सरकार में सारे विकास की योजनाएं बंद पड़ी हुई है l गोष्ठी को संबोधित करते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि डॉ O राम मनोहर लोहिया एक ऐसे समाजवादी चिंतक थे जो हमेशा हर वर्ग को एक साथ लेकर चलने का काम किए और गरीबों की लड़ाई लड़ने का काम किया है l समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गरीबों की लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं l श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से अनिल प्रधान निर्मल यादव सूरज चौरसिया प्रमोद यादव राजेश विश्वकर्मा राम प्रसाद यादव मनीष त्रिपाठी राजेश यादव कृष्णा पंडित दीपक यादव बुद्धि नारायण यादव अजीत कुशवाहा सोनू यादव लल्लू भारती कृपाशंकर चौहान शिव नारायण कुशवाहा अंबुज सिंह अंकित राठौर मोहम्मद कलाम सनी सिंह के साथ दर्जनों कार्यकर्ताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किया l

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir