लालपुर थाने का गुडवर्क, चार मोबाइल चोरों को किया गया गिरफ्तार।
चोरों के पास से 11 एंड्राइड मोबाइल भी बरामद।
एसीपी कैन्ट अतुल अंजान त्रिपाठी ने मामले का किया खुलासा।
मोबाइल चोर पहड़िया मंडी से ट्रक ड्राइवरों के मोबाइल चोरी कर गावो में सस्ते दामो पर लोगो को मोबाइल बेच देते थे।
एक के खिलाप आपराधिक इतिहास कई थानों पर पंजीकृत है।
अन्य चोरों के अपराधीक इतिहास खगाले जा रहे है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
थानाध्यक्ष लालपुर पांडेयपुर मनोज कुमार,उप निरीक्षक ओम नरायन शुक्ला,उप निरीक्षक आनन्द कुमार मिश्रा,हेड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार मौर्या, हेड कांस्टेबल चंद्रेश।
✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट