करमा की रामलीला कल से
सोनभद्र
बिगत वर्षों की भाति करमा रामलीला मैदान में रामलीला का मंचन सोमवार से प्रारम्भ होगा जो दशहरा रावण दहन व मेले के आयोजन के बाद सम्पन्न होगा पूरी तैयारियां कर ली गयी है सर्वप्रथम मुकुट पूजा फिर नारद मोह से रावण जन्म की लीला दिखाई जायेगी उक्त आशय की जानकारी श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष रामपति सिंह पटेल ने दिया वही मंचन के संदर्भ में जब रामलीला के संचालक इन्द्रजीत शुक्ल से वार्ता हुई तो उन्होंने बताया कि हम अपने कलाकारों के माध्यम से हर कीरदार को बखूबी अच्छे ढंग से दिखाने का प्रयास करेंगे!
Up18news se chandramohan Shukla ki report