Friday, August 29, 2025

सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के पालन करने एवं जनमानस में जागरूकता लाने हेतु कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ।

सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के पालन करने एवं जनमानस में जागरूकता लाने हेतु कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ।
सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन हेतु चलाया जायेगा विशेष जागरूकता अभियान-जिलाधिकारी
विधायक सदर व जिलाधिकारी ने यातायात सुरक्षा प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
विधायक सदर भूपेश चैबे व जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह द्वारा आज संतकीनाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय में लोढ़ी में सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर व यातायात प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया गया, इस मौके पर विधायक सदर ने शुभारंभ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर हम सभी यहां कुछ सुनने व जाने के लिए आये हैं, कुछ लोग आत्मसात भी करेंगे, किन्तु जैसे ही लोग रोड पर जाते हैं गाड़ी की स्पीड बढ़ जाती है जिस कारण आये दिन दुर्घटना की घटना भी सुनने को मिलता रहता है, इसलिए हम सभी को इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है कि यातायात नियमों को पालन हर हाल में किया जाये और यातायात नियमों के बारे में लोगों में भी जागरूकता पैदा किया जाये, जिससे लोग यातायात नियमों का पालन खुद करने के साथ ही आम जनता को भी जानकारी देकर सुरक्षा के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित कर सके। आयोजित सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति देश के लिए एक पावर शक्ति होता है, अगर दुर्भाग्यवश दुर्घटना होती है तो हमारे देश की हानि होती है, जो बड़ा ही दुःख की बात होती है, इस तरह की दुर्घटना में गाड़ी चलाने वाला कोई भी राहगीर हो सकता है, जो जानकारी के अभाव में दुर्घटना का शिकार हो जाता है, इसलिए लोगों में यातायात नियमों के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक करने की जरूरत है, सड़क पर चलने वाले हम सभी सतर्क रहें, जिस कारण एक्सीडेन्ट जैसी घटना से अपने आप को सुरक्षित रख सके। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में भारी वाहनों द्वारा गिट्टी, बालू व अन्य खनिज पदार्थों की ढुलायी का कार्य किया जाता है, लोड वाहनों के परिवहन के समय यातायाता नियमों की सही जानकारी न होने पर कोई वाहन या व्यक्ति आमने-सामने हो जाता है और दुर्घटना का शिकार हो जाता है, ऐसी स्थिति से बचने के लिए यातायात के नियमों का पालन करते हुए सड़को पर आवागमन किया जाये। उन्होंने कहा कि दूसरे के गलतियों से भी सीख लेने की जरूरत है और जन-जन को भी इसके प्रति जागरूक करना है कि परिवहन करते हुए यातायात नियमों का पालन करें, जिससे अपने आप को सुरक्षित रखते हुए दूसरे को भी सुरक्षित रखने का संदेश देते रहें। संतकीनाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य गोपाल सिंह ने सफल संचालन करते हुए उपस्थित छात्र-छात्राओं को आगाह करते हुए कहा कि नये उम्र के युवा वर्ग वाहन चलाते हैं, उस समय जोश के बजाय होश का भी ख्याल रखें, जिससे अपने आप को सुरक्षित रखते हुए परिवारजन को किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़ें, इस बात को भी हमेशा अपने में दिलो-दिमांग में रखने का काम अवश्य करें और दूसरे को भी जागरूक करने में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाकर सहयोग करते रहें। सड़क सुरक्षा माह शुभारंभ कार्यक्रम के मौके पर ब्लाक प्रमुख चोपन लीलावती देवी, अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार, ए0आर0टी0 प्रवर्तन राजेश्वर सिंह, ए0आर0टी0ओ0 प्रशासन धनवीर यादव, आर0आई0 आलोक कुमार यादव, टी0आई0 प्रमोद कुमार यादव,स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अध्यापक व कर्मचारीगण, छात्र-छात्रा सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहें।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir