Friday, August 29, 2025

सड़क हादसे में तीन की मौत

सड़क हादसे में तीन की मौत

सोनभद्र

वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर तेलगुडवा के समीप सड़क हादसे में कार सवार छः लोगों में तीन युवकों की मौत हो गई व एक बालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुडवा स्थित पुलिया के समीप डाला कि ओर आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित कार सवार पुलिया के निचे गिर गए घटना में जंहा कार चकनाचूर हो गई। वंही कार सवार अश्वनी(26) पुत्र सत्यनरायन ,मिठ्ठु (21) पुत्र राजू,बसंत(28)पुत्र सतेंद्र ,पिकुं(25) पुत्र मनोज, प्रियांशु(19) पुत्र मोहन,रौनक(06) पुत्र सुमनजित निवासी तेलगुडवा डाला की तरफ जा रहे थे ।सभी घायलों को आसपास मौजूद लोगों द्वारा मौके पर पहुंचकर घायलों को काफी मशक्कत के बाद गेट तोड़कर बाहर निकाला और निजी चिकित्सालय डाला ले गए।जंहा से डाक्टर द्वारा गंभीरावस्था में घायल तीन युवकों को चोपन सीएचसी भेज दिया गया जंहा पहुंचते ही डॉक्टरों ने अश्वनी, प्रियाशु,बसंत को मृत घोषित कर दिया।मृतकों के शव को चोपन पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

TTM news से चंद्र मोहन शुक्ला की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir