सांसद के विवादित बयान पर सरकार के लोगों की चुप्पी पडे़गी भाजपा को भारी
– अनुराग पाण्डेय ।।
टीम50 सांसद के साथ भाजपा सरकार के खिलाफ भी खोलेगा मोर्चा – शशांक देव ।।
सोनभद्र, सांसद पकौड़ी लाल कोल के सवर्ण विरोधी बयान पर भाजपा सरकार द्वारा कोई कार्रवाई ना किए जाने का दुष्परिणाम अब सामने आने लगा है ।
लगातार सांसद पकौड़ी लाल कोल के विवादित बयान के खिलाफ संवैधानिक कार्रवाई कराने के लिए आन्दोलन कर रहे टीम50 के नेता अनुराग पाण्डेय तथा शशांक देव के नेतृत्व मे शुक्रवार दोपहर एक बजे रावर्टसगंज विकास खंड के उंचडीह गांव के सामने रावर्टसगंज घोरावल संपर्क मार्ग पर नाराज लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सांसद का पुतला भी दहन किया । टीम 50 के नेता अनुराग पाण्डेय तथा शशांक देव ने कहा यदि भाजपा की सरकार सांसद पर कार्रवाई सुनिश्चित नहीं करती तो टीम 50 सांसद के साथ-साथ भाजपा सरकार के खिलाफ भी मोर्चा खोलेगा । कहा सांसद के बयान पर भाजपा सरकार के लोगों की चुप्पी भाजपा को पड़ेगी भारी । कहा सांसद के बयान के लिए किसी भी सूरत मे बगैर संवैधानिक कार्रवाई के माफ नही किया जा सकता ।
विरोध प्रदर्शन मे शामिल सुनील यादव तथा रजनीश ने कहा सांसद पकौड़ी लाल कोल अपने विवादित बयान से समाज मे जहर घोल रहे हैं और समाज के रक्षक भाजपा सरकार के लोग मौन स्वीकृति प्रदान कर रहे हैं चुप रह कर । जो प्रमाणित करता है कि सांसद के बोल के पीछे खुद भाजपा के लोगों की भी सहमति बराबर है। कहा यदि सांसद पर कार्रवाई नही हुई तो टीम 50 खुला मंच लगाकर सांसद के साथ भाजपा की खिलाफत भी करेगा जिसकी जिम्मेदारी खुद भाजपा सरकार की होगी।
टीम 50 का नेतृत्व कर रहे नितीश कुमार चतुर्वेदी ने कहा यदि किसी दलित को किसी ब्राम्हण या क्षत्रिय ने गाली दिया होता तो अबतक जेल मे होता, लेकिन भाजपा समर्थित सांसद खुले मंच से ब्राम्हण तथा क्षत्रिय समाज को गाली देकर आजाद है। यह भाजपा सरकार की दोहरी न्याय व्यवस्था भाजपा के विनाश का कारण साबित होगी एक दिन।
प्रदर्शन मे शामिल मुख्य रुप से
जय प्रकाश पाठक, मुकेश यादव,रमेश यादव,सुनील यादव,रजनीश पांडेय,सत्यदेव पांडेय,सर्वेश पांडेय,महेश पांडेय,अभिषेक पांडेय,वैभव पांडेय,मुरली पाण्डेय, अर्पित पाण्डेय, शिवकुमार पांडेय,रितिक पांडेय, वीरेंद्र देव पांडेय ने पकौड़ी लाल कोल की संसद सदस्यता बर्खास्त कराकर संवैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित कराने की मांग भारत सरकार से की ।