Friday, August 29, 2025

ओवरलोड गाड़ियों के संचालन व बिना नंबर प्लेट के चल रही गाड़ियों का जिम्मेदार कौन-

ओवरलोड गाड़ियों के संचालन व बिना नंबर प्लेट के चल रही गाड़ियों का जिम्मेदार कौन- आशु
-परिवहन विभाग के सामने से धड़ल्ले से निकल रही मनमाने रूप से गाड़ियां
-ओवरलोड परिवहन एवं बगैर नम्बर प्लेट को लेकर कई बार चर्चा में रहा परिवहन विभाग

सोनभद्र. कांग्रेस नेता आशुतोष कुमार दुबे (आशु) द्वारा सोनभद्र एआरटीओ पी0एस0 राय को सड़कों पर धड़ल्ले से चल रहे ओवरलोड गाड़ियों के संदर्भ में एवं बगैर नंबर प्लेट की चल रही गाड़ियों व विभाग में लाइसेंस बनवाने ,फिटनेस बनवाने के नाम पर आम जनमानस से धन की उगाही को लेकर ज्ञापन दिया गया । आशू दुबे ने कहा कि पहले से भी कई बार समाचार पत्रों में इस मामले को लेकर लगातार बातें सामने आती रही हैं, लेकिन विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार में कोई कमी देखने को नहीं मिलती , जहां एक और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एच एस आर पी नंबर बनवाने की बात की गई, खुलेआम देखा जा सकता है कि सैकड़ों की तादाद में ऐसी गाड़ियां हैं जो बगैर नंबर प्लेट के चल रही हैं ,उनको बैरिया पर कैसे पास मिलता है वह किसका नंबर बोलते हैं और किस हिसाब से उनका नंबर नोट किया जाता है ये बात नही समझ आती , विभाग के सामने से होकर ही गाड़ियां जाती हैं , खुलेआम परिवहन माफिया धड़ल्ले से अवैध परिवहन कर रहे हैं जिससे राजस्व का भी भारी नुकसान हो रहा है साथ ही ओवरलोड से सड़कें खराब हो रही है एक्सीडेंट की मात्रा भी बढ़ रही है। नंबर प्लेट की अगर बात की जाए तो कई बार ऐसा भी सामने आया है कि ट्रकों के चालान पर , कभी टेंपो का तो कभी छोटी गाड़ियों का नंबर प्लेट चालान में पाया जाता है और उससे आम जनमानस परेशान होकर परिवहन विभाग का चक्कर लगाता रहता है उसको बगैर गलती का भी परेसान होकर दौड़ना पड़ता है, इसका जिम्मेदार कौन है । दूर-दूर से जनपद मुख्यालय पर आने वाले लोग जो लाइसेंस को लेकर गाड़ियों की फिटनेस को लेकर आते हैं उनकी मगजमारी बहुत ज्यादा हो रही है किसी के माध्यम से काम कराने पर जितने आसानी से काम होता है खुद जाने पर उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसको भी लेकर पहले भी विभाग की बातें समाचार पत्रों में सोशल मीडिया में कई बार देखने को मिली , लेकिन विभाग के अधिकारी मानो उनके ऊपर इन सब बातों का कोई फर्क ही नहीं पड़ता, इन्हीं सारे मामलों को लेकर आशु दुबे ने कहा कि अगर 1 हफ्ते के अंदर इस मामले पर लगाम नहीं लगता है तो इसको लेकर आंदोलन किया जाएगा जिसके जिम्मेदार यहां के पर विभाग के अधिकारी होंगे। मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में मनोज मिश्रा, अंशु मद्धेशिया, श्रीकांत मिश्रा ,अनिल कुमार मौजूद रहे l

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir