बिजली करंट से अधेड़ की मौत।
करमा (बी एन यादव)
घोरावल कोतवाली क्षेत्र के सीमावर्ती ग्राम परसोना में शनिवार को दोपहर 2:00 बजे के लगभग ट्रांसफार्मर पर चढ़े युवक की बिजली करंट से मौत हो गई ।प्राप्त सूचना के अनुसार शिवकुमार कोल 45 वर्ष पुत्र बुल्लूर कोल निवासी ग्राम परसोना खड़िया टोला किसी बात से नाराज होकर गांव में बिजली के ट्रांसफार्मर पर जाकर बैठ गया, लेकिन कुछ देर बाद अचानक लाइट आने पर उसकी बिजली करंट से मौत हो गई ,जिससे उसका शव लटकते हुए देखकर लोगों ने बिजली विभाग और वह पुलिस चौकी को सूचना दिया। घटनास्थल पर जब तक पुलिस की टीम पहुंची तब तक उसके प्राण पखेरू उड़ चुके थे। पुलिस द्वारा ग्रामीणों की मदद से उसका शव नीचे उतरवा कर अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। वह किस बात से नाराज था और क्यों उसने आत्महत्या किया इसका कारण पता लगाने में पुलिस लगी हुई है ।उक्त सूचना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह के हवाले से प्राप्त हुआ।