Friday, August 29, 2025

घोरावल क्षेत्र में घूम रहा तेंदुआ पकड़ाया ग्रामीणों ने ली राहत

घोरावल क्षेत्र में घूम रहा तेंदुआ पकड़ाया ग्रामीणों ने ली राहत

सोनभद्र। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के घुवास गांव के आसपास कई दिनों से घूम रहा तेंदुआ को बसनिया जंगल में सोमवार को भोर में वन विभाग के द्वारा पकड़ लिया गया जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली ।बताते चलें कि घोरावल क्षेत्र में तेंदुआ देखे जाने से स्थानीय ग्रामीणों में भय व्याप्त था। इस बात की पुष्टि के बाद वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को सोमवार को भोर में तीन बजे पकड़ लिया और पिंजरे में बंद कर वन विभाग के कार्यालय में ले जाया गया।बताया गया कि यह तेंदुआ घुवास गांव के आसपास 15 दिनों से घूम रहा था।दो दिन से उसकी सक्रियता बढ़ गई थी। लोगों की सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम तलाश में जुटी हुई थी।घुवास गांव के कुछ युवकों ने सपनिया गांव में एक पेड़ के नीचे तेंदुए को देखा और उसका फोटो व वीडियो बनाया।वीडियो वायरल होते ही वन विभाग व प्रशासन में हड़कंप मच गया।घुवास क्षेत्र में तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि होते ही वन क्षेत्राधिकारी सुरजू प्रसाद ने एक टीम गठित की।तेंदुआ पकड़ने के लिए उभ्भा पुलिस के सहयोग से रविवार शाम पांच बजे से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।सोमवार को तड़के तीन बजे सपनियाजंगल में महुआ के पेड़ के नीचे तेंदुआ दिखाई दिया।तेंदुआ पकड़ने वाली टीम में वन दारोगा अंजनि मिश्रा, राजन मिश्रा, रमाशंकर सिंह, संतोष कुमार सिंह, विश्वजीत मौर्य, राम अभिलाष वर्मा, ओमप्रकाश, पप्पू, उभ्भा चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र यादव शामिल रहे।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir