Friday, August 29, 2025

वाराणसी- रोहनिया क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर महिलाओं ने अस्तांचल सूर्य की उपासना की एवं परिवारजनों ने अपने कल्याण के लिए अर्ध्य दिया

अस्तागामी सूर्य का व्रती महिलाओं ने किया पूजन

वाराणसी- रोहनिया क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर महिलाओं ने अस्तांचल सूर्य की उपासना की एवं परिवारजनों ने अपने कल्याण के लिए अर्ध्य दिया वहीं शुल्टनकेश्वर महादेव , भास्करा तालाब केशरीपुर , बाबा बाणा सुर नरउर ,नारायणी बिहार पोखरा , रीवा बीर पोखरा कंदवा आदि घाटों पर छठ पूजा के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। व्रती महिलाओं ने जल में डूब कर सूर्य भगवान की उपासना की एवं अपने मनोकामना के लिए एवं परिवार के कल्याण के लिए तीन दिवसीय व्रत रखकर जल में तपस्या किया पहले दिन नहाए खाए दूसरे दिन करना खीर पुरी तीसरे दिन निर्जला व्रत रखकर शिव की उपासना जल से अर्घ्य दिया।
क्षेत्र से कुछ लोगों ने गाजे-बाजे के साथ घाटों पर पहुंचे। छठ व्रती महिलाओं ने अस्तांचल सूर्य का पूजन किया। महिलाएं ढ़ोल नगाड़े की थाप पर सिर पर दौरा में पूजन सामग्री लिए नाचते गाते पहुंची।शाम जब महिलाएं अपने घरों की ओर रवाना हुई तो जगह जगह जाम की स्थिति बनी रही।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir