Friday, August 29, 2025

आस्था का महापर्व डाला छठ की तैयारी जोरों पर घाट की सफाई शुरू,

आस्था का महापर्व डाला छठ की तैयारी जोरों पर घाट की सफाई शुरू,

 

  1. रायपुर सोनभद्र (santesvar singh)

सामाजिक कार्यकर्ता एवं रोजगार सेवक रोहित सिंह ने अमृत सरोवर बांध सिकरवार के घाटों का सफाई का कार्य करवाया गया।

 

आस्था का महापर्व छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत सिकरवार के रोजगार सेवक रोहित सिंह के अगुआई में लोगों ने घाट को साफ़ किया

बताते चलें कि इस वर्ष वर्षा काम होने की वजह से तालाब पोखरा में जल भराव नहीं हो पाया है ऐसे में छठ पूजा करने वाली महिलाओं के सामने समस्या हो गई की छठ का पर्व कहां कैसे होगा सारे तालाब, पोखरा सूखे पड़े है। जैसे ही इसकी सूचना सामाजिक कार्यकर्ता रोहित सिंह को हुई तो उन्होंने तत्काल ग्राम पंचायत सिकरवार के अमृत सरोवर बांध का सफाई का कार्य शुरू करवा दिया तथा सूखे बांध में समर सेबल के द्वारा जल भराव की व्यस्था किया गया।

इस बाबत जब रोहित सिंह से वार्ता की गई तो उन्होंने ने बताया कि बरसात कम होने की वजह से तालाब पोखरा नहीं भर पाए इस लिए आस्था के महापर्व छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए हमने घाट की सफाई करवा रहे हैं तथा पानी का भराव टेंट गद्दा, साउंड डेकोरेशन का पूरी व्यस्था कि जा रही है जिसका पूरा खर्च मेरे द्वारा वहन किया जाएगा। रोहित सिंह ने बताया कि यहां पर भारी संख्या में महिलाएं छठ पूजा करने के लिए आएंगी उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या न हो वे खुद वहां उपस्थित रहेंगे।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव की महिलाओं को अब बहुत सहूलियत हो गई नहीं तो तीन चार किलोमीटर की दूरी पर शिव बाबा सरोवर पर जाना पड़ता था। इतनी लम्बी दूरी तय करने में व्रत में भूखी प्यासी महिलाओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir