नगर निगम, वाराणसी द्वारा आज अर्दली बाजार क्षेत्र में स्थित विन्ध्यवासिनी नगर कालोनी में अतिक्रमण अभियान चलाया गया। उक्त क्षेत्र से आये दिन शिकायत प्राप्त हो रही थी कि कालोनी में लोगों के द्वारा अपने घरों के आगे सड़क पर रैम्प, सीढ़ी इत्यादि बनाकर अतिक्रमण किया गया है, जिससे आने जाने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। नगर निगम द्वारा अतिक्रमण की जॉच करायी गयी, जिसमें कई स्थानों पर अतिक्रमण पाया या। उसी क्रम में आज संयुक्त नगर आयुक्त अनिल यादव के नेतृत्व में विन्ध्यवासिनी नगर कालोनी में चलाये गये अतिक्रमण अभियान के सड़क पर बने हुए 30 रैम्प, सीढ़ी, 03-गार्ड रूम, दुकान एवं डा0 क्लिनिक पर लगे टीन शेड एवं बोर्ड, 02-जनरेटर रूम, इत्यादि को तोड़ कर साफ कराते हुये अतिक्रमण हटाया गया। अभियान के समय सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव, प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल संदीप शर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।