वाराणसी : लक्सा थाना में किया गया असलहा और कारतूस और अभिलेखों का वार्षिक निरीक्षण वाराणसी आज दिनांक 23 मार्च 2022 को डीसीपी काशी जोन रामसेवक गौतम और एसीपी दसश्वमेघ अवधेश कुमार पांडे द्वारा असलहा और कारतूस का किया गया मुआयना उक्त मौके पर थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार कनौजिया उपनिरीक्षक राजू कुमार एसआई बालमुकुंद मिश्रा हेड कांस्टेबल आनंद राय और कांस्टेबल पुनीत सिंह सहित थाने के सभी अधिकारीगण मौजूद रहे।