Friday, August 29, 2025

स्कूल का ताला तोड़कर लैपटॉप कंप्यूटर उठा ले गए चोर

स्कूल का ताला तोड़कर लैपटॉप कंप्यूटर उठा ले गए चोर

ब्यूरो- नीरज कुमार खुटहन जौनपुर

 

जौनपुर। सुख्खीपुर में स्थित सेंट थॉमस मिशन स्कूल में चोरों ने बुधवार की देरशाम ताला तोड़कर लैपटॉप कंप्यूटर उठा ले गए ।इसके अलावा विद्यालय में जमकर तोड़फोड़ किया । प्रबंधक ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

जानकारी के अनुसार सेंट थॉमस मिशन स्कूल में देर शाम को ही चोरों ने कई दरवाजों को तोड़कर उसमें रखा 3 लैपटॉप दो कंप्यूटर 10 हजार नकदी साउंड बाग सीसीटीवी कैमरे इनवर्टर उठा ले गए। इसके साथ ही स्कूल परिसर में जमकर तोड़फोड़ की है।आधा दर्जन अलमारियों को तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया है। स्कूल का रिकॉर्ड फाड़ कर फेंक दिया।एलसीडी सीसीटीवी कैमरे के अलावा बड़े-बड़े साउंड बॉक्स तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिए हैं ।जिससे काफी टेबल कुर्सी को भी टांगी से काट कर क्षतिग्रस्त कर दिया। टीवी व अन्य सामान को नुकसान पहुंचाया। जिसकी जानकारी होते ही प्रबंधक संतोष मौर्य ने कोतवाली पुलिस को तत्काल सूचना दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले का मुआयना किया । संतोष ने बताया कि चोरों ने लैपटॉप कंप्यूटर नकदी सहित करीब ढाई लाख से अधिक का नुकसान किया है। मामले की लिखित तहरीर पुलिस को दे दी ।लेकिन अभी पुलिस की पहुंच से चोर दूर हैं ।संतोष मौर्या ने बताया कि यह आसपास के मनबढो का ही काम है उनक मनोबल बढ़ है। पुलिस गंभीरता से नहीं लेगी तो हम उच्च अधिकारियों के दरवाजे को खटखटायेगे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir