Friday, August 29, 2025

गैंगेस्टर एक्ट: दोषी गुड्डू को दो वर्ष की कैद

गैंगेस्टर एक्ट: दोषी गुड्डू को दो वर्ष की कैद
* 5 हजार रुपये अर्थदंड, न देने पर 10 दिन की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी
* जेल में बितायी अवधि सजा में समाहित की जाएगी
सोनभद्र। अपर सत्र न्यायाधीश (एफटीसी)/ विशेष न्यायाधीश गैंगेस्टर एक्ट आसुतोष कुमार सिंह की अदालत ने शुक्रवार को सुनवाई करते हुए गैंगेस्टर एक्ट के मामले में दोषसिद्ध पाकर दोषी गुड्डू उर्फ अशर्फी को दो वर्ष की कैद एवं 5 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर 10 दिन की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। जेल में बितायी अवधि सजा में समाहित होगी।
अभियोजन पक्ष के मुताबिक दुद्धी थाने के इंस्पेक्टर प्रभात सिंह 14 नवंबर 2007 को पुलिस बल के साथ देखभाल क्षेत्र में निकले थे कि पता चला दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के महुअरिया खुर्द गांव निवासी गुड्डू उर्फ अशर्फी का एक सक्रिय गिरोह है जो इस क्षेत्र में कार्य करता है। अपने लाभ के लिए एवं सक्रिय सदस्यों के लाभ के लिए गैर कानूनी कार्य करता रहता है। इनका क्षेत्र में वर्चस्व कायम है। इनके विरुद्ध कोई भी शिकायत करने एवं गवाही देने की हिम्मत नहीं जुटा पाता है। डीएम से अनुमोदन कराने के बाद गैंग चार्ट दाखिल किया गया है। मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं के तर्कों को सुनने, गवाहों के बयान एवं पत्रावली का अवलोकन करने पर दोषसिद्ध पाकर गुड्डू उर्फ अशर्फी को दो वर्ष की कैद एवं 5 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर 10 दिन की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। अभियोजन पक्ष की ओर से सरकारी वकील धनंजय कुमार शुक्ला ने बहस की।

Up18news se Chandra Mohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir