Friday, August 29, 2025

पाठ्य पुस्तकों के प्रभावी उपयोग हेतु प्रशिक्षण 

पाठ्य पुस्तकों के प्रभावी उपयोग हेतु प्रशिक्षण

करमा (बी एन यादव )

ब्लॉक संसाधन केंद्र घोरावल पर एनसीईआरटी की कक्षा एक की पाठ्य पुस्तकों के प्रभावी उपयोग हेतु प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों के उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का शुभारंभ घोरावल के खंड शिक्षा अधिकारी उदय चंद्र राय ने दीप प्रज्ज्वलन व फीता काटकर किया आज के प्रशिक्षण में ब्लाक के कुल 50 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया खंड शिक्षा अधिकारी घोरावल श्री राय ने इस अवसर पर शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए बताया कि शैक्षिक सत्र 2021-22 से परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में ncert पाठ्यक्रम लागू होना है तत्क्रम में हिंदी,गणित एवम अंग्रेजी भाषा के लिए प्रशिक्षण आयोजित हो रहा है।उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण 6 दिवसीय है तथा ब्लॉक के कुल 152 शिक्षकों का प्रशिक्षण होना है जो कि 4 बैचो में आगे चलता रहेगा उन्होंने बताया कि आगामी सत्र से एनसीईआरटी की कक्षा 1 की हिंदी गणित अंग्रेजी की क्रमशः *रिमझिम* *गणित* *का* *जादू* एवम *मेरीगोल्ड* की पुस्तकें चलनी है। प्रशिक्षण इन विषयों पर केंद्रित है इस प्रशिक्षण से कक्षा एक के बच्चों को हिंदी गणित अंग्रेजी को रुचिकर ढंग से पढ़ाने में मदद मिलेगी। उक्त अवसर पर एस आर जी संजय मिश्र एवम विनोद कुमार, प्रशिक्षक के रूप में शिव शंकर, कौशल कुमार दुबे , दीनबन्धु त्रिपाठी तथा प्रतिभागी शिक्षकों राजेश सिंह हिमांशु मिश्रा नरेंद्र पटेल आशीष निरंजन नीलम मंजरी किरण सिंह प्रेम प्रकाश वर्मा अनिल प्रजापति आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir