Friday, August 29, 2025

*एनसीएल में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा कंपनी का 37वां स्थापना दिवस*

*एनसीएल में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा कंपनी का 37वां स्थापना दिवस*

सोनभद्र

रविवार को भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में कंपनी का 37वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है | रविवार की सुबह कंपनी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री प्रभात कुमार सिन्हा, कार्यकारी निदेशक मण्डल व कंपनी के मुख्य सतर्कता अधिकारी ने “शहीद स्मारक स्थल” पर श्रद्धा सुमन समर्पित कर अमर शहीद कर्मियों को नमन किया | इस अवसर पर सीएमडी एनसीएल प्रभात कुमार सिन्हा ने सभी कर्मियों एवं हितग्राहियों को 37वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ दीं |

*कम्पनी के शिल्पियों ने श्रम शहीदों को किया नमन, साझा किए अनुभव व सफलता के मंत्र*

एनसीएल के 37वें स्थापना दिवस के अवसर पर कंपनी के पूर्व सीएमडी श्री यू कुमार, वीके सिंह, , टी के नाग , बी आर रेड्डी, ए के दास एवम् शांति लता साहू ने सिंगरौली मुख्यालय में “शहीद स्मारक स्थल” पर श्रद्धा सुमन समर्पित कर अमर शहीदों को नमन किया | इस अवसर पर सीएमडी सभागार में आयोजित “संवाद” कार्यक्रम में कोयला क्षेत्र के इन दिग्गजों ने अपने कार्यकाल के दौरान के अनुभव साझा किए और साथ ही वर्तमान समय में कोयले की बढ़ी हुई मांग व अन्य चुनौतियों के परिप्रेक्ष्य में टीम एनसीएल को सफलता के मंत्र दिये | एनसीएल के अग्रजों ने कोयला उत्पादन, प्रेषण, सीएसआर, पर्यावरण व अन्य क्षेत्रों में कंपनी के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की और भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभ कामनाएँ दीं |

*शाम को होगा केन्द्रीय कार्यक्रम*

एनसीएल मुख्यालय स्थित स्टेडियम में रविवार की शाम को केन्द्रीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें विविध श्रेणियों में उत्कृष्ट कोयला क्षेत्रों व कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा और साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी होगी |

केंद्रीय कार्यक्रम के दौरान एनसीएल के पूर्व सीएमडी यू कुमार, वीके सिंह, टी के नाग , बी आर रेड्डी, ए के दास एवम् शांति लता साहू, सीएमडी एनसीएल श्री प्रभात कुमार सिन्हा, निदेशक(तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक(वित्त एवं कार्मिक) राम नारायण दुबे, मुख्य सतर्कता अधिकारी,एनसीएल अमित कुमार श्रीवास्तव, कंपनी जेसीसी व अधिकारी संघ के प्रतिनिधि, कृति महिला मण्डल की अध्यक्षा संगीता सिन्हा, उपाध्यक्षा सुचन्द्रा सिन्हा एवं लक्ष्मी दुबे उपस्थित रहेंगे | साथ ही एनसीएल के कोयला क्षेत्रों के महाप्रबंधक, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष व बड़ी संख्या में एनसीएल कर्मी व उनके परिवारजन भी उपस्थित रहेंगे |

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir