Friday, August 29, 2025

कल जहाँ पूरा देश राष्ट्रीय संविधान दिवस मना रहा था वहीं पर हमारी बेटियों के साथ एक ही दिन में 5 बेटियों के साथ ये कांड हो जाता है| मैं पूछती हूं इसका जिम्मेदार कौन है?

राम तेरे राज्य का रावण अच्छा था दस के दस चेहरे सामने रखता था।कल जहाँ पूरा देश राष्ट्रीय संविधान दिवस मना रहा था वहीं पर हमारी बेटियों के साथ एक ही दिन में 5 बेटियों के साथ ये कांड हो जाता है| मैं पूछती हूं इसका जिम्मेदार कौन है? सासन प्रशासन या स्वयं हम जो अपनी बेटियों को जागरूक नही कर पा रहे है उन्हें विभिन्य तरीको से जागरूक करना ही हमारा लक्ष्य है और आज ये सभा भी इसीलिए आयोजित की गयी है कि हम सब संकल्प ले कि देश मे हो रहे अत्याचार को हम सब मिलकर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से रोकने का प्रयास करेंगे। और सरकार द्वारा ऐसी व्यस्था होनी चाहिए अपराधी के लिए की न तो कोई fir न कोई मुकदमा सीधे जो अपराधी है उसका बीच चौराहे पर हाथ पैर काट दिया जाये जिससे आगे ये घटना के नाम से ही लोगो के अंदर डर पैदा हो क्योकि कुछ धनासेठ लोग अपने धन के बदौलत सबकुछ हासिल करना चाहते है। और अपराधी या तो कुछ महीनों बाद छुट जाता है या फिर वह किसी हादसे का शिकार हो कर मार दिया जाता है। इससे एक रावण तो मर जाता है पर सौ रावण पैदा हो रहे है। असली अपराधी कौन है ये हम बाद में देखेंगे पहले जिसने ये घिनोना कांड किया है उसे सजा तुरंत दे,एवं प्रबंधक से यह निवेदन करती हूं कि जिस स्कूल में हमारी बेटियां पढ़ती है वहाँ पर वह अपनी बेटी की तरह सुरक्षा का वचन दे और पुरुष की जगह महिलाओं को नियुक्त करें जिससे महिलाएं भी आत्मनिर्भर बने और हमारी बेटियां भी सुरक्षित रहे। इस अवसर पर मुख्य रूप से हमारे अतिथि रही एडवोकेट राजलक्ष्मी जी शोभा देवी अरुण मिश्रा ,सोनम जायसवाल,स्वेता श्रीवास्तव, रेखा विश्कर्मा, ऋषिकांत सिंह राखी वर्मा इत्यादि लोग उपस्थित रहे मिश्रा
दीक्षा महिला कल्याण शोध संस्था हुकुलगंज पांडेयपुर रोड 9450343819,9455226654 संपर्क सूत्र।

UP 18 NEWS से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir