Friday, August 29, 2025

दुरूह क्षेत्रों में रहने वाले कोविड-19 टीकाकरण से हैं वंचित: रीना सिंह

दुरूह क्षेत्रों में रहने वाले कोविड-19 टीकाकरण से हैं वंचित: रीना सिंह

म्योरपुर ब्लाक क्षेत्र के लोगों को टीकाकरण हेतु कर रही हैं जागरूक

अलका गुप्ता नामक एनम की कार्य संस्कृति पर उठी उंगली, जांच की मांग

सोनभद्र। जनपद के ब्लाक म्योरपुर क्षेत्र अंतर्गत दुरूह गांवों में आज भी कोविड-19 टीकाकरण से लोग वंचित है, जबकि सरकारी तंत्र द्वारा लगातार गलत रिपोर्ट दी जा रही कि सबका कोविड टीकाकरण हो रहा। वहीं क्षेत्र की प्रमुख समाज सेविका एवं सोर्ड एनजीओ की चेयर पर्सन रीना सिंह क्षेत्र के उन लोगों के बीच जो टीकाकरण से वंचित रह गए हैं पहुंच कर ठंड की परवाह किए बगैर अफवाह के चक्कर मे डर रहे, ऐसे अन गिनत लोगो को समझा कर कोविड-19 का टीकाकरण कराने हेतु जागरूक कर रहे हैं। बुधवार को सोर्ड एनजीओ की चेयर पर्सन रीना सिंह द्वारा लोगो को मोटिवेट करके ऐसे तमाम लोगों को जो उन पर विश्वास करते हैं उनका टीकाकरण कराया । उनका मानना है कि आज दो साल हो रहे कोबिड को बावजूद इसके अनगिनत लोगो को म्योरपुर क्षेत्र में पहला टीकाकरण भी नही हुआ। प्रखर समाज सेविका की माने तो सरकार की मुहिम को सरकार द्वारा कार्य मे लगायी गयी एनम कर्मचारी ही झूठी रिपोर्ट भेज कर अधिकारियो को दिग्भ्रमित कर रही है। उन्होंने ब्लॉक क्षेत्र के हर एनम की हर रिपोर्ट की जाॅच करने की मांग करते हुए कहा है कि इससे यह पता चलेगा कि किसने कितनी सही रिपोर्ट दिया है कितना टीकाकरण कार्यक्रम चलाया। उनकी यह भी शिकायत है कि म्योरपुर ब्लाक क्षेत्र के अनपरा परि क्षेत्र के कहुआ नाला स्कूल के पास की एनम जिन्हें टीकाकरण कार्यक्रम का कार्य एवं जिम्मेदारी दिया गया है, वह न ठीक से टीकाकरण कर रही है ,न ही फोन करने पर फोन ही उठाती है। अलका गुप्ता नामक एनम का यदि फोन अगर गलती से उठ जाये तो कहती है, सरकार ने फोन उठाने का पैसा नही दिया। समाज सेविका रीना सिंह ने शासन प्रशासन से अपील किया है कि समाज के कार्यो के लिए सरकार से वेतन ले रही और समाज मे गरीब जनता के साथ अमानवीय व्यावहार कर रही एनम के क्रियाकलापों की निगरानी कर समाज मे कार्यरत ऐसे लोगो पर तत्काल कार्रवाही की जाए ताकि सरकार की योजनाओं को सही ढंग से क्रियान्वित कराया जा सके।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir