Friday, August 29, 2025

एनटीपीसी सिंगरौली,शक्तिनगर में सेवा निवृत कर्मियों का सम्मान समारोह आयोजित

एनटीपीसी सिंगरौली,शक्तिनगर में सेवा निवृत कर्मियों का सम्मान समारोह आयोजित
शक्तिनगर/सोनभद्र।
एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर से नवंबर 2021 में सेवानिवृत हुए कर्मचारियों के सम्मान में 30.11.2021 को अभिनंदन समारोह का भव्य आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत एनटीपीसी गीत, तदुपरान्त दीप प्रज्ज्वलन से किया गया । सी एस श्रीनिवास, महाप्रबंधक (प्रचालन व अनुरक्षण), सोमनाथ चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन), बी एन झा, महाप्रबंधक (मैकेनिकल मैंटेनेंस), डॉ एस के खरे, महाप्रबंधक (मेडिकल), विभागाध्यक्ष, अपर महाप्रबंधकगण, यूनियन एवं एशोसिएशन के मानद प्रतिनिधि एवं कर्मचारीगण ने सेवानिवृत कर्मियों- आपरेशन विभाग के जवाहर राम, चिकित्सा विभाग की उषारानी कीरो, आपरेशन विभाग के रूप चंद चौहान को पुष्प गुच्छ प्रदान कर उनका अभिनंदन किया|

इस अवसर पर सी एस श्रीनिवास, महाप्रबंधक (प्रचालन व अनुरक्षण) ने अपने विचार प्रकट करते हुए कंपनी के प्रति कर्मचारियों की लंबी सेवा प्रदान करने के लिए सेवानिवृत कर्मचारी गण के प्रति आभार प्रकट किया तथा उन्हें पूर्ण लगन एवं कर्मठता के साथ स्वस्थ एवं मंगलमय जीवनयापन व्यतीत करने के लिए प्रेरित किया| उन्होंने सभी कर्मचारियों के लिए उत्कृष्ट योगदान में सहयोग एवं समर्पण के लिए सेवानिवृत्त कर्मचारियों के परिवार जनों को भी धन्यवाद दिया।
सोमनाथ चट्टोपाध्याय ने अपने उद्बोधन में सिंगरौली स्टेशन की उपलब्धियों के लिए सेवानिवृत कर्मचारियों के योगदान हेतु उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया, उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मचारियों से स्वस्थ रहने और सामाजिक कार्यों में अधिक योगदान देने का भी आग्रह किया। इसके साथ ही बी एन झा, महाप्रबंधक (मैकेनिकल मैंटेनेंस) ने अपने उद्बोधन में एनटीपीसी सिंगरौली की यात्रा के प्रारंभ से लेकर अब तक सेवानिवृत कर्मचारियों के महती योगदान की भूरी-भूरी प्रशंसा की| इस अवसर पर डॉ एस के खरे, महाप्रबंधक (मेडिकल) ने एनटीपीसी के महारत्न बनने के सफर में सेवानिवृत कर्मचारियों के योगदान की चर्चा की एवं कर्मचारियों के भावी जीवन के प्रति अपनी शुभकामना व्यक्त की| एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा अभिनंदन समारोह में सभी सेवानिवृत कर्मचारियों को सम्मानित किया गया|
इस अवसर पर सेवानिवृत कर्मचारियों जवाहर राम, उषारानी कीरो, रूप चंद चौहान द्वारा एनटीपीसी के अपने अनुभव से उपस्थित जनों को लाभान्वित किया गया| कार्यक्रम का संचालन ओम प्रकाश, वरिष्ठ प्रबन्धक – राजभाषा मानव संसाधन द्वारा किया गया।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir