आठ सूत्रीय माँग को लेकर छात्र नेताओं ने किया धरना प्रदर्शन
बड़ागाँव/वाराणसी
स्थानीय क्षेत्र मे स्थित श्री बलदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे छात्र नेताओं ने आठ सूत्रीय माँग लेकर धरना प्रदर्शन किया। माँग मे मुख्य रूप से शौचालय की समस्या, पानी के दूषित होने की समस्या, नियमित रूप से क्लास न चलना, लाईब्रेरी कर्मचारी का छात्र-छ्त्राओं से अभद्रता पूर्वक बात करना, साईकिल स्टैंड की समस्या, पुलिस प्रसासन का कैंपस मे घुसकर बेवजह छात्र-छात्राओं से अभद्रता पूर्वक बात करना इत्यादि समस्याओं को लेकर छात्र नेताओं ने मुख्य गेट पर ताला जड़ कर धरना प्रदर्शन किया। कॉलेज प्रसासन के आश्वासन पर धरना समाप्त किया गया। छात्र नेताओं ने कहा कि अगर इस महीने के अंतिम समय तक समस्याओं का समाधान नही किया गया तो छात्र संघ उग्र आंदोलन को बाध्य होगा। जिसमे वर्तमान महामंत्री प्रत्याशी अजय पटेल, वर्तमान महामंत्री अमन कुमार वर्मा, पूर्व महामंत्री पवन पटेल ,पूर्व उपाध्यक्ष प्रत्याशी दिनेश पटेल ,पूर्व महामंत्री प्रत्याशी संजय पटेल , पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष संजय सिंह पटेल ,पूर्व अध्यक्ष मंगेश यादव, सुनील यादव, नवीन चौबे, मोहित बरनवाल, अमन राय, हिमांशु पटेल, आकाश कु पटेल, अवनीश कु पटेल, अमन पटेल इत्यादि मौजूद रहे।
UP 18 NEWS से अखिलेश मौर्य की रिपोर्ट