Friday, August 29, 2025

थाना जफराबाद पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

थाना जफराबाद पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

ब्यूरो- नीरज कुमार खुटहन जौनपुर

श्री अजय साहनी पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर जौनपुर के पर्यवेक्षण में प्र0नि0 योगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 राजीव मल्ल मय हमराह हे0का0 घनश्याम सिंह व का0 सुशील कुमार द्वारा दौरान तलाश वांछित मु0अ0सं0 149/2021 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित चोरी की मोटर साइकिल पैशन प्रो UP 62 AH 2182 के साथ अभियुक्त उत्कृष्ठ यादव उर्फ पवन यादव पुत्र अशोक यादव नि0 ग्राम माधोपट्टी (कान्ता पट्टी ) थाना जफराबाद जौनपुर उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त –

1. उत्कृष्ठ यादव उर्फ पवन यादव पुत्र अशोक यादव नि0 ग्राम माधोपट्टी (कान्ता पट्टी ) थाना जफराबाद जौनपुर उम्र 20 वर्ष

बरामदगी विवरण–

1. एक अदद मोटर साइकिल पैशन प्रो UP 62 AH 2182

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली वाली टीम

1.प्र0नि0 योगेन्द्र सिंह थाना जफराबाद जौनपुर।

2. उ0नि0 राजीव मल्ल थाना जफराबाद जौनपुर।

3.हे0का0 घनश्याम सिंह थाना जफराबाद जौनपुर।

4.का0 सुशील कुमार थाना जफराबाद जौनपुर।

 

 

 

 

 

 

जनपद की कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने एवं अपराध/अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक जौनपुर श्री अजय साहनी के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत जनपद के थानों द्वारा कार्यवाही करते हुए कुल 05 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिसका थानावार विवरण निम्न प्रकार है

 

थाना पवारा-

1. थाना पवारा पुलिस ने एक वारंटी अभियुक्त संगमलाल चौरसिया पुत्र सूर्यनारायण निवासी सरायबीका थाना पवारा जनपद जौनपुर सम्बन्धित मु0नं0 48/15 धारा 138बी वि0 अधिनियम से को आज दिनांक 06.12.21 की सुबह गिरफ्तरा किया गया ।

थाना जलालपुर

1. थाना जलालपुर पुलिस ने दो वारंटी अभियुक्त सुनिल कुमार यादव पुत्र हरिशंकर यादव निवासी मनहन थाना जलालपुर जौनपुर सम्बन्धित मु0नं0 368ए/14 व माता प्रसाद पुत्र स्व0 श्रीराम यादव निवासी रासीपुर थाना जलालपुर जौनपुर सम्बन्धित मु0नं0 854/20 धारा 323/504 भादवि को आज दिनांक- 06.12.21 को गिरफ्तार किया गया ।

थाना केराकत

1. थाना केराकत पुलिस ने एक वारंटी अभियुक्त राजेन्द्र उर्फ कुन्दन पुत्र बंशू उर्फ रामबरन नि0 रामपुर खरगसीपुर थाना केराकत जनपद जौनपुर सम्बंधित मु0नं0 90/2011 धारा 363/366/376 भा0द0वि0 को गिरफ्तार किया गया।

थाना चन्दवक

1. थाना चन्दवक पुलिस द्वारा मु0नं0 314/19 धारा 302 भादवि से संबन्धित वारंटी शिव कुमार यादव पुत्र सत्यदेव यादव निवासी भवानीपुर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी को आज दिनांक 06.12.2021 को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

 

 

 

 

 

 

 

 

*तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2021 का शुभारंभ*धध

 

आज दिनांक 6:12 2021 को संभागीय परिवहन कार्यालय जौनपुर के प्रांगण में तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2021 का शुभारंभ जागरूकता रथ के माध्यम से जन जन तक “सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा। और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता के लिए परिवहन विभाग व यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से निकाला गया। जिसे अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर संजय कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । इसके पूर्व कार्यालय परिसर में एक कार्यशाला का आयोजन भी किया गया जिसमें यातायात नियमों के प्रति जागरूक रहने हेतु शपथ दिलाई गई । यातायात माह व सड़क सुरक्षा माह के दौरान विद्यालयों व कालेजों में विभिन्न प्रतियोगिता जैसे पेंटिंग, प्रश्नोत्तरी ,कविता,निबंध,क्विज काजू आयोजन हुआ था उसमें प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए प्रशस्ति पत्र भी दिया गया उक्त कार्यशाला में मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक नगर ,,विशिष्ट अतिथि यातायात निरीक्षक जीडी शुक्ला तथा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एसपी सिंह, प्रतिसार निरीक्षक परिवहन कार्यालय श्री अशोक श्रीवास्तव के साथ साथ विभिन्न विद्यालयों से आए हुए बच्चे अध्यापक और परिवहन विभाग व यातायात पुलिस के कर्मी उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir