चौकी प्रभारी के साथ दो आरक्षियो को भी निलंबित किया गया
वाराणसी -चोलापुर अन्तर्गत चौकी गोसाईपुर क्षेत्र में विगत दिनों में लगातार चोरियां होने तथा उनकी रोकथाम एवं खुलासे हेतु स्थानीय चौकी प्रभारी गोसाईपुर उ0नि0 कमल भूषण राय एंव चौकी पर नियुक्त आरक्षीगण यादवेन्द्र कुशवाहा एवं सूरज कुमार द्वारा कोई प्रयास नहीं किया गया जिससे क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में भी वृद्धि हुयी है। चौकी प्रभारी गोसाईपुर उ०नि० कमल भूषण राय एवं चौकी पर नियुक्त आरक्षीगण यादवेन्द्र कुशवाहा एव सूरज कुमार को कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने तथा चोरियों के रोकथाम एंव नियंत्रण में कोई रूचि न लेने के आरोपों में पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया।
UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट