*पॉक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार*
बीजपुर/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नेमना से पुलिस ने नाबालिक से छेड़छाड़ व मारपीट में पॉक्सो व एससी एसटी के आरोपी युवक को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह थाना बीजपुर उपनिरीक्षक बृजेश कुमार पाण्डेय मय हमराह हे.का. सुभाष यादव, का.धीरज पटेल मय सरकारी वाहन व चालक सुधाकर यादव समेत क्षेत्रीय गश्त के दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना दिया गया कि स्थानीय थाने पर दर्ज मु.अ.सं. 124/2021 धारा 323,354,504 भादवि व 7/8 पोक्सो एक्ट व 3(2) 5क एससी एसटी एक्ट मे वाछित अभियुक्त गोपालदास गुर्जर पुत्र झुनलाल गुर्जर निवासी ग्राम नेमना टोला मटियाड़ाड थाना बीजपुर जनपद सोनभद्र प्रा.पा.नेमना के पास सड़क पर खड़ा होकर वाहन के इंतजार में गिरफ्तारी से बचने के लिए छत्तीसगढ़ भागने की फिराक में है यदि जल्दी किया जाये तो गिरफ्तार किया जा सकता है इस सूचना पर उपनिरीक्षक हमराहियों समेत मुखबिर खास को साथ लेकर प्रा. पा.नेमना की तरफ चल दिये तथा नेमना प्रा.पा.से अभियुक्त गोपालदास गुर्जर पुत्र झुनलाल गुर्जर निवासी ग्राम नेमना टोला मटियाड़ाड थाना बीजपुर सोनभद्र को गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही पूरी कर गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेज दिया गया।
Up 18 न्यूज़ से विजय कुमार कि रिपोर्ट