Friday, August 29, 2025

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ

गौशालाओं की यात्रा कर जानी गायों के रख रखाव की हकीकत

सोनभद्र। कांग्रेस के राज्य व्यापी कार्यक्रम के तहत सोमवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं जिले के प्रभारी अशोक विश्वकर्मा की मुख्य उपस्थिति में की मुख्य उपस्थिति में जिला व शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला कार्यालय से पद यात्रा निकाल कर मुख्य मार्ग होते हुए नगर स्थित गौशाला जाकर वहां रखी गई गायों की दयनीय हालत देख भाजपा शासन के शुद्धि बुद्धि हेतु यज्ञ का आयोजन किया गया। इस दौरान कांग्रेसियों ने सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए मंत्रोच्चार के साथ हवन किया। कांग्रेस के प्रदेश सचिव व प्रभारी अशोक विश्वकर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के गौशालाओं की दशा एवं गोवशों की रक्षा में यह सरकार पूरी तरीके से निरंकुश है जिसके कारण प्रदेश के सभी गौशालाओं में आए दिन गोवंशो की मौत हो रही है। आज प्रदेश व्यापी कार्यक्रम के तहत कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में सरकार को सद्बुद्धि देने हेतु बुद्धि शुद्धि यज्ञ का आयोजन कर सरकार को संदेश दिया है कि अगर आप गोवंश की रक्षा नहीं कर सकते तो गद्दी छोड़ो हम गोवंश को बचाने के लिए प्रतिबद्ध है । बुद्धि शुद्धि यज्ञ कार्यक्रम के पश्चात जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत संदीप कुमार गुप्ता का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया एवं मनोनयन पत्र सौंपते हुए पद की जिम्मेदारी प्रदेश सचिव द्वारा दी गई l पदयात्रा कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोंड़, शहर अध्यक्ष राजीव कुमार त्रिपाठी सहित जितेंद्र पासवान, जगदीश मिश्रा, विनोद तिवारी, हाजी फरीद अहमद, नामवर सिंह कुशवाहा, संगीता श्रीवास्तव, बेबी सिंह, शांति देवी विश्वकर्मा, उषा सिंह, ज्ञानमती, निर्मला देवी, राजबली पांडेय, निगम मिश्रा, प्रमोद कुमार पांडेय, प्रांजल श्रीवास्तव, प्रदीप चौबे, आशीष शुक्ला, इंजीनियर शिव प्रसाद यादव, सुधाकर प्रसाद, बंशीधर देव पांडेय, संतोष सिंह नेताम, कौशलेश पाठक, आकाश वर्मा, दया शंकर पांडेय, बाबूलाल पनिका, श्रीकृष्ण शर्मा, सूरज प्रसाद यादव, आकृति निर्भया, चंद्रांशु धर द्विवेदी, अमित विश्वकर्मा, उमाशंकर सिंह, शीला मरावी हरिशंकर सिंह गोंड़, अविनाश मरावी, सुरेश विश्वकर्मा, नंदलाल विश्वकर्मा, सतनाम सिंह, उमेश दुबे, शैलेंद्र चतुर्वेदी, अमित विश्वकर्मा, आशुतोष दुबे आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir