राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में नई शिक्षा नीति के अनुसार स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं की मिड टर्म परीक्षाएं हुई प्रारंभ।
सोनभद्र
आज दिनांक 15 दिसंबर 2021 को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के आदेशानुसार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा सोनभद्र में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार जी के दिशा निर्देशन में डॉ. संतोष कुमार सैनी के संयोजन में डॉ.अमूल्य कुमार सिंह, डॉ रंजीत सिंह, डॉ.महीप कुमार ,डॉ.नीरज सिंह, डॉ. बीना यादव डॉ. विकास कुमार ,डॉ. विभा पांडे इत्यादि प्राध्यापकों द्वारा, स्नातक प्रथम वर्ष के मुख्य एवं वैकल्पिक विषय मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास ,अर्थशास्त्र तथा अंग्रेजी विषयों की मिड टर्म परीक्षाएं आयोजित कराई गईं, जिसमें छात्र-छात्राओं की उपस्थिति 90% से अधिक रही। ज्ञातव्य है कि मिड टर्म परीक्षाओं में अनुपस्थित रहने वाले छात्र – छात्रा बीए प्रथम सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे | महाविद्यालय में मिड टर्म की परीक्षाएं दिनांक 21 दिसंबर 2021 तक चलेंगी। कल दिनांक 16 दिसंबर 2021 को बी ए प्रथम वर्ष की हिंदी ,राजनीति शास्त्र, संस्कृत तथा बीएससी प्रथम वर्ष की वनस्पति विज्ञान एवं भौतिक विज्ञान विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी ।
Up18news se chandramohan Shukla ki report