थाना परिसर में पीस कमेटी की हुई बैठक
सोनभद्र।बीजपुर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी निरिक्षक देवतानंद सिंह ने किया। बैठक में क्षेत्र के विभिन्न गांव से कई गणमान्य लोग शामिल हुए। थानाध्यक्ष ने बैठक में आए लोगों से उनके क्षेत्र की समस्या के बारे में जानकारी ली। जिसके बाद लोगों से होली त्यौहार शांति पूर्वक भाईचारे के साथ मनाए जाने की अपील किया। उन्होंने कहा कि त्यौहार में शांति व्यवस्था भंग ना हो इसके लिए असामजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है। इस दौरान लोगों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये।