Sunday, August 31, 2025

*प्रधानों व एसएमसी अ़ध्यक्षों का हुआ उन्मुखीकरण*।

*प्रधानों व एसएमसी अ़ध्यक्षों का हुआ उन्मुखीकरण*।
सोनभद्र।ब्लाक संसाधन केन्द्र घोरावल के परिसर में एकदिवसीय संगोष्ठी व उन्मुखीकरण कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्यअतिथि नगरपंचायत घोरावल के चेयरमैन राजेशकुमार उमर व खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने मां वीणापाणि के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया।इस कार्यक्रम में विकास खण्ड करमा व घोरावल के कुल चौदह न्यापंचायतों के सभी ग्रामपंचायत के ग्रामप्रधान ,विद्यालय के एसएमसी अध्यक्ष व विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।शासन की मंशा के अनुसार विद्यालय के कायाकल्प, बच्चों की उपस्थिति व सर्वांगीण विकास हेतु एक प्लेटफार्म पर सभी के विचारों का आदान-प्रदान कराना था।
कार्यक्रम में कम्पोजिट विद्यालय घोरावल, कांशीराम कम्पोजिट विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय बिसरेखी के छात्रों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम से सभी का मनमोह लिया।
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में सभी प्रधानों से विद्यालय के कायाकल्प की अपील की और अनुरोध करते हुए कहा कि आप गांव के प्रथम ब्यक्ति हैं और विद्यालय को सजाकर इसे निखार सकते हैं। स्वागत भाषण ,आभार प्रदर्शन खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह व संचालन दीनबन्धु त्रिपाठी ने किया।
इस अवसर पर ग्रामप्रधान आनन्द सिंह,रिंकू सिंह,वीरेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र त्रिपाठी,राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी,आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष वकील अहमद खान पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अनिल सिंह, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ करमा के ब्लाक अध्यक्ष हिफ़ाजत हुसैन प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष शिवशंकर ,अटेवा के ब्लाक अध्यक्ष व उपाध्यक्ष राजेश सिंह व राजेश वैश्य ,यूटा के ब्लाक अध्यक्ष राजीव गुप्ता ,यूटेक पेंशन बहाली के जिला महामंत्री अभिषेक मिश्रा,सुनील माथुर, सुनील मौर्या , हिमांशु मिश्रा ,सौरभ श्रीवास्तव कौशर जहाँ ,अमृता सिंह,रामरक्षा, सीमा देवी आदि उपस्थित रहे।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir