वाराणसी। चिरईगांव ब्लॉक के जाहलुपुर बाजार में 11 हजार वोल्टेज के बिजली के तार नीचे झूलने से लोगों की जान खतरे में पड़ गई है। तेज आंधी-पानी और बारिश के चलते कई दुकानों के करकट (टिन-शेड) तारों से टकराकर झर गए, जिससे दुकानदारों और ग्राहकों में दहशत का माहौल है।
बाजार के दुकानदार कमलेश यादव ने बताया कि इस संबंध में उच्च अधिकारियों को कई बार शिकायत दी गई, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई और न ही कोई कार्रवाई की गई है। समस्त दुकानदारों की मांग है कि जिन स्थानों पर यह 11 हजार वोल्ट के तार खतरनाक रूप से झूल रहे हैं, वहां पर तत्काल पोल लगवाया जाए।
इस मांग का समर्थन करते हुए दुकानदार बृजभूषण मिश्रा, हरिनाथ विश्वकर्मा, मकबूल अहमद, रामप्रसाद निषाद, ओम प्रकाश गुप्ता और महेश बरनवाल ने भी कहा कि जब तक पोल नहीं लगाया जाता, बाजार में हर समय हादसे का खतरा बना रहेगा।
ग्रामीणों ने प्रशासन और बिजली विभाग से तत्काल कार्रवाई की गुहार लगाई है, ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके।