नरेंद्र होंडा शोरूम पर साइन 100 डीलक्स व हॉरनेट सीबी 125 लॉन्च
वाराणसी। हरहुआ स्थित पिलर नंबर 60 के पास नरेंद्र होंडा शोरूम पर शनिवार को होंडा के दो नए मॉडल साइन 100 डीलक्स और हॉरनेट सीबी 125 की भव्य लॉन्चिंग हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह एवं हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व मंडल प्रभारी व वाराणसी विकास प्राधिकरण के मानद सदस्य अंबरीश सिंह भोला ने संयुक्त रूप से किया।

इस मौके पर गौरव सिंह ने बताया कि होंडा स्कूटर एंड मोटरसाइकिल्स इंडिया ने दोनों मॉडल को खासतौर से भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया है। नए मॉडल आधुनिक डिजाइन, दमदार फीचर्स और बेहतर माइलेज के साथ ग्राहकों को प्रीमियम अनुभव देंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रोपराइटर पूनम सिंह, गौरव सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह, पूजा सिंह, संजय बनर्जी, हिमांशु गिनोडिया, कृष्ण मोहन अग्रवाल, शैलेश मिश्रा, शुभम, मोहसिन रजा, शहनवाज परवेज, आदित्य सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे